स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल एवं हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय मधेपुरा में हिंदुओं के महापर्व नवरात्रि के उपलक्ष में विद्यालय में परीक्षा समाप्ति एवं स्कूल में नवरात्रि की छुट्टियां होने पर सोमवार को धूमधाम से गरबा डांडिया व झिझिया का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे शिक्षक अभिभावकों ने मिलकर जमकर गरबा डांडिया नृत्य कर नवरात्रि पर आनंद व उत्सव मनाया. इस अवसर पर शंख फूंक प्रतियोगिता, डांडिया, गरबा झिझिया एवं ढाक नृत्य (बंगाली) पर मां की आरती हुई. देवी के नौ रूप में क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री एवं महिषासुर की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसमें ब्यूटी कुमारी ने कोरियोग्राफी किया.
सभी नवदुर्गा को विद्यालय प्राचार्या डॉक्टर वंदना कुमारी ने सम्मानित किया तथा उन्हें प्रणाम कर विश्व कल्याण का आशीर्वाद मांगा. डॉ वंदना ने कहा कि यह पर्व देवी के माहात्म्य को दर्शाता है जो पृथ्वी पर आसुरी शक्ति जो अराजकता फैलाते हैं उन्हें नाश कर विश्व में सहिष्णुता एवं शांति समृद्धि फैलाने का काम देवी दुर्गा करती है. मैं समस्त विश्व के कल्याण हेतु देवी से प्रार्थना करती हूं कि हमारे मधेपुरा, बिहार, देश व विश्व का जनकल्याण करें. यह पर अनेकता में एकता का पर्व है. हम गुजरात के गरबा डांडिया से लेकर बंगाल के ढाक नृत्य से लेकर बिहार के झिझिया को एक सूत्र में बांधकर एकता का परिचय दे रहे हैं.
.jpeg)
No comments: