सोमवार को शहर के बीचों-बीच शिव मिष्टान्न भंडार के पास अपराधियों ने एक बाइक के डिक्की से 80 हजार लूट लिए और फरार हो गए । बताया गया कि बाइक सवार युवक नास्ता करने के लिए दूकान के आगे आपनी बाइक खड़ी कर दूकान में गए और बाइक पर भी नजर बनाये था. इसी बीच दो अपराधी वहां पहुंचे और खड़ी वाइक के आसपास नजर दौड़ा फिर एक अपराधी तेजी से डिक्की खोलकर उसमें रखे 80 हजार रूपये लेकर भागे. इसी बीच बाइक मालिक भाग रहे अपराधी पीछे दौड़े लेकिन अपराधी दूसरे साथी के बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । पूरी घटना आसपास के कैमरा में कैद हो गया।
ऐसा माना जा रहा कि अपराधी बाइक चालक का पीछा बैंक से ही कर रहा था और मौका पाकर घटना को अंजाम दिया ।
दूसरी घटना मुरलीगंज से सहरसा जा रही एक वाहन पर सवार व्यापारी से मिठाई रेलवे ढाला के पास बाइक सवार दो बदमाश ने हथियार की नोक पर 85 हजार रूपया लूट लिया। व्यापारी मिंटू कुमार साह ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि वे वाहन संख्या बी •आर• 24 जीसी 0587 से सहरसा जा रहे थे कि 3 बजे के आसपास मिठाई रेलवे ढाला के पास दो बाइक सवार युवक अपनी बाइक मेरे गाड़ी के आगे खड़ी कर दी तो गाड़ी जैसे रोका तो दोनो युवक जबरन गाड़ी में घुस गए. फिर हथियार सटाकर मेरे पास रहे 85 हजार रूपया लूट कर जैसे गाड़ी से उतरे तो उसी समय एक पुलिस गाड़ी पर बदमाश की नजर पड़ी तो दोनो बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले । जिसका बाइक नम्बर बी •आर•19 डबलू 6186 है जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना लाया ।
तीसरी घटना रविवार की सुबह शहर के पूर्णिया गोला चौक के पास गैस एजेन्सी के करीब बाइक सवार झपटमार बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकले अनुज भगत नामक व्यक्ति को निशाना बनाते उनके गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए। अपराधी दो की संख्या में थे। पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हो गया ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 01, 2024
Rating:


No comments: