कोलकाता में हुए गैंगरेप एवं हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन

आज मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं चिकित्सकों द्वारा कोलकाता में आरजीकर मेडिकल कॉलेज में हुए गैंगरेप एवं हत्याकांड के विरुद्ध डॉ मिथिलेश कुमार के बिहारीगंज क्लीनिक पर श्रद्धांजलि सभा एवं पीड़ित परिजन को न्याय मिले इसके लिए प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने की एवं संचालन कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पूजा भारती ने किया. 

इस मौके पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले, डॉक्टर प्रोफेसर पूजा भारती ने कहा कि आरोपियों को सरेआम फांसी दिया जाए, ताकि चिकित्सा के प्रति अपराध में कमी हो. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समीर दास ने कहा इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. मुख्य पार्षद नीतू देवी ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड की जितनी भी निंदा की जाए कम है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. डॉ नेहा भारती ने कहा कि पीड़ित के न्याय मिलने तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. ऐसे लोगों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. डॉ संतोष कुमार ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही निंदनीय है. सरकार चिकित्सकों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करें. डॉ कासिम मंसूर ने कहा कि इस परिस्थिति में चिकित्सकों के लिए चिकित्सा करना बहुत कठिन होते जा रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना होगा. 

वहीं बिहारीगंज की प्रखंड प्रमुख सीमा सिंह ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिले. पप्पू कुमार यादव ने दोषियों को अविलंब फांसी देने की मांग की और स्पीडी ट्रायल चलवा कर हत्यारे को सजा दिलाने की मांग की. पूर्व मुखिया विपिन कामती ने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिले. डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इंटक जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है दोषी को सजा मिले. चिकित्सकों को सुरक्षा मिले.

इस मौके पर डॉ इंद्र भूषण कुमार, डॉ गौतम प्रकाश, डॉ दिपक कुमार, अनिल झा, कुलकुल सिंह, अमित कुमार टोली, अनिल कुमार राजक, मंजेश कुमार सिंह, डिंपल यादव, अमलेश कुमार, गोल्डन कुमार, रिंकी कुमारी, सुजाता कुमारी, ममता कुमारी, टीपू कुमार, सुनील कुमार, शंकर, बिकाश, सरफराज कन्हैया गुप्ता आदि उपस्थित थे.

कोलकाता में हुए गैंगरेप एवं हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन कोलकाता में हुए गैंगरेप एवं हत्याकांड के विरुद्ध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.