बाइक और कार की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत

बाइक और कार की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत, बाइक पर पीछे बैठे एक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल, हायर सेंटर रेफर

मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया स्थित एसएच 91 पर शनिवार को बाइक और कार के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठे सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक पर पीछे बैठे सवार की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. 

बताया गया कि जदिया की ओर से आ रहे कार और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमहोल वार्ड 3 निवासी व बाइक चालक राजेश ऋषिदेव (30 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई. बाइक के पीछे सवार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मौके का फायदा उठाकर कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. 

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बाइक और कार के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठे एक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. मृतक की पहचान हो गई है. पीछे सवार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही अग्रेतर समुचित कार्रवाई की जाएगी.

बाइक और कार की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत बाइक और कार की जबर्दस्त टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.