पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लूट की योजना पर पानी फेर दिया। बताया गया कि थानाध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराध कर्मी राजा यादव उर्फ राजा हिरो रहटा स्थित अपने कामत कैम्पस में अन्य अपराधी के साथ रहटा बाजार में व राहगीर से लूटपाट की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर एक छापामारी टीम का आनन- फानन गठन किया। छापामारी टीम थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी राजा यादव उर्फ राजा हीरो के कामत पर छापामारी किया।
छापामरी के दौरान पुलिस कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा निवासी चेतन यादव, रहटा सोनापुर निवासी मोनु कुमार और जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दीनापट्टी निवासी गौरव कुमार को 2 देशी कट्टा, 2 गोली,1 पिस्टल का खाली मैग्जीन , 1खोखा व 3 बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरोह के सरगाना व रहटा निवासी राजा यादव उर्फ राजा हीरो एवं आकाश यादव अपने बाइक के पीछे में 2-2 अपराधी को बैठाकर नहर के रास्ते होकर फरार हो गए ।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने स्वयं के आवेदन पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में उक्त आशय की चर्चा करते हुए बताया है कि कुख्यात अपराधी राजा यादव उर्फ राजा हीरो के संबंध ग्रामीण दबी जुबान में बोलते हैं कि कुख्यात अपराधी राजा यादव अपने गुर्गे के 8-10 लड़का के साथ मोटर साइकिल पर हथियार से लैस होकर सवार होकर विचरण करता है और अपराधिक घटना को भी अंजाम देता है। इन अपराध कर्मी के डर से दुकानदार रहटा बाजार में दुकान बंद कर बाजार से भाग गए हैं।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: