28 अगस्त को आक्रोश पूर्ण धरना की सफलता हेतु राजद कार्यकर्ताओं की बैठक

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई जगह राजद कार्यकर्ताओं ने 28 अगस्त को कला भवन मधेपुरा में आक्रोषपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु  श्रीनगर ओर भतरंधा परमानपुर के बलुआहा गांव में बैठक की. 

बैठक की अध्यक्षता राजद नेता सह पूर्व प्रमुख सिकंदर यादव और संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर ने की. बैठक में जिला मुख्यालय के कला भवन में आक्रोषपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया. कहा गया कि पार्टी द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें दलित पिछड़ों और आदिवासियों को मिले संविधान की भावना के अनुरूप 65% आरक्षण, भ्रष्टाचारी व्यवस्था, स्मार्ट मीटर, गरीबी और बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, बढ़ते अपराध के खिलाफ संघर्ष संबंधी मांग शामिल होगी. 

बैठक में वक्ताओं ने इस मामले को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बिहार में राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार द्वारा जाति आधारित गणना के पश्चात दलितों पिछड़ों और आदिवासियों को मिले संविधान की भावना के अनुरूप 65% आरक्षण विस्तार दिया गया है. जिस पर वर्तमान में नफरती ताकतों द्वारा रोक लगा दिया गया है. भ्रष्टाचारी व्यवस्था की देन स्मार्ट मीटर आम अवाम को खून के आंसू रुला रही है. किसान बादहाल है भ्रष्टाचार चरम पर है तथा गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रहे मजदूर पलायन को मजबूर हैं. बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई, बढ़ता अपराध, महिला एवं दलितों पर बढ़ रहे जुल्म के खिलाफ अब संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है तो आईए 28 अगस्त को मधेपुरा के कला भवन में आक्रोषपूर्ण विशाल धरना प्रदर्शन में जो निर्णायक संघर्ष के बल पर हम शासन और प्रशासन को अपनी मांगों को मानने के लिए मजबूर करें. 

बैठक में राजद नेता प्रो. अमरेंद्र यादव, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष राजनंदन यादव, राजद पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव, राजद नेता संजय शर्मा, श्याम यादव, आलोक कुमार, विजय यादव, दिलीप यादव आदि राजद के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे.

28 अगस्त को आक्रोश पूर्ण धरना की सफलता हेतु राजद कार्यकर्ताओं की बैठक 28 अगस्त को आक्रोश पूर्ण धरना की सफलता हेतु राजद कार्यकर्ताओं की बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.