एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खौपैती तुनियाही जाने वाली सड़क के पास बन रहे होमगार्ड भवन के पास सहरसा और मधेपुरा जिले के कुछ अपराधी शरण ले रखा है. आशंका है कि शहर में या राहगीर के साथ कोई घटना को अंजाम देने के फिराक में है. तत्काल थानाध्यक्ष ने सूचना दी. तत्काल एक टीम को गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. टीम का नेतृत्व करते हुए थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी की लेकिन अपराधी की नजर पुलिस पर पड़ी और अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया वहीं अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस के गिरफ्त में आये अपराधी की तलाशी ली तो एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ.
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में पता चला कि वे सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के ठेंगहा वार्ड नंबर 3 निवासी रंजीत यादव का पुत्र प्रफुल्ल कुमार है.
एएसपी ने बताया कि भागे हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने इसके इरादे को विफल कर दिया.
वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि टीम में थानाध्यक्ष के अलावे पु.अ.नि. अमित कुमार राय, इंद्रजीत तांती, सिपाही सन्तोष कुमार, सोनू कुमार शामिल थे.
No comments: