'खेल आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है': बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी में दिनांक 20/07/2024 को सुरक्षित शनिवार के तहत विद्यालय के बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रधान अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और सफल छात्र/छात्रों को सम्मानित किया गया. 

प्रधान श्री कुमार ने कहा खेल से हम स्वस्थ् रहते हैं इसलिए खेल आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि 60 मीटर बालिका वर्ग में अनुष्का कुमारी प्रथम, रिंकी कुमारी द्वितीय, कोमल कुमारी तृतीय, बालिका वर्ग 100 मीटर में अस्मिता कुमारी प्रथम, अंजलि कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय, बालक वर्ग 100 मीटर में धर्मवीर कुमार प्रथम, सुधांशु कुमार द्वितीय, प्रेम कुमार तृतीय, बालक वर्ग में 200 मीटर में रौशन कुमार प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, अभिषेक कुमार तृतीय, 200 मीटर बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी प्रथम, प्रतिभा कुमारी द्वितीय, निशु कुमारी तृतीय, बालक वर्ग शंतरज में बिक्कु कुमार प्रथम, आशिष कुमार द्वितीय, हिमांशु कुमार तृतीय, रोप जंप में रोहन कुमार प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय, आर्यन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये.

विद्यालय के सच्चिदानंद राम द्वारा ब्रजपात से सम्बंधित जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराया गया.

मोके पर विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार अमन, मुकेश कुमार, संजय कुमार संतवाणी, संगीता कुमारी, प्रशान्त कुमार, संजीव कुमार, निहारिका तिवारी, दिव्या लक्ष्मी, सौरभ कुमार, चन्द्राणी, गुडडू कुमार, राजीव कुमार, उत्तम कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मिथुन राम, सचिदानंद राम, कुमारी प्रीति रानी, अंकिता कुमारी, मोना कुमारी एवं टोला सेवक राज कुमार राजा, प्रभाष मंडल आदि मौजूद थे.

'खेल आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है': बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 'खेल आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है': बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.