जन सुराज पदयात्रा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में जुटे लोग

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन सुराज अभियान के तहत बिहार के पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का घैलाढ़ में फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया. प्रशांत किशोर की पदयात्रा को बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. 

जन सुराज पदयात्रा का स्वागत करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों से काफी संख्या में लोग आए थे. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं व महिलायों की भीड़ भी देखने को मिली. बीते दिन प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में प्रशांत किशोर ने पदयात्रा की.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने बीते दिन 16 जुलाई को मधेपुरा जिले के तुनियाही, खोपैती में बने कैंप से स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करने के बाद पदयात्रा की शुरुआत करते हुए घैलाढ़ पहुंचे. जहां प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित जनसभा में लोगों को संबोधित किया. 

वहीं प्रशांत किशोर ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नेताओं ने आपको इतना गरीब बना दिया है कि न आप अपने बच्चों के शरीर के लिए कपड़ा खरीद पा रहे हैं न ही चप्पल. सरकार ने बीमार इंसान के लिए न अस्पताल बनवाया है न ही गरीब आदमी को आज पेट भर खाना मिल पा रहा है, मगर इनमें से किसी भी बात की चिंता आप लोगों को नहीं है. आज आप जात और धर्म पर वोट दे रहे हैं, सभी लोग जात पात में उलझे हैं तो ऐसे में आपके हालात कैसे सुधरेंगे. 

वही उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. कहा कि घर-द्वार छोड़कर मैं पिछले 18 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं. बिहार की जनता को समझा रहा हूं कि जब अगले साल जनता का राज बनेगा, तब नाली-गली बने चाहे न बने, साल भर के अंदर जितने आपके घर के लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वापस बुलाकर बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का दूसरा संकल्प है, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था करेंगे ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े. नीतीश कुमार जो आपको 400 रुपये भीख की तरह दे रहे हैं, उसे बदल दिया जाएगा. ढाई लाख करोड़ रुपये की तिजोरी में से 400 रुपये भीख दे रहे हैं. जब जनता का राज आएगा, तब पहले महीने से, याद रखिएगा, नवंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र की महिला-पुरुष के पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. 

मौके पर जिला पार्षद डॉ विनीत कुमार आर्यन, जन सुराज के जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव, मुखिया विमल कुमार, समिति तरुण देव, समिति प्रतिनिधि सुनील कुमार फौजी, पैक्स अध्यक्ष दीपनारायण कामत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

जन सुराज पदयात्रा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में जुटे लोग जन सुराज पदयात्रा में प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत, बड़ी संख्या में जुटे लोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.