आज से मुरलीगंज, मानिकपुर, परमानंदपुर, कुमारखंड एवं खुर्दा के फीडरों को 40 मिनट या 50 मिनट के रोटेशन के हिसाब से चलाया जाएगा. दिन में तो निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन रात में हर घंटे बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं.
जुलाई महीने में उमस भरी गर्मी की इंट्री के साथ ही शहर सहित आसपास के इलाकों में बिजली की आंख मिचौली चलती रहती है स्थिति ऐसी है कि रात के अंधेरे में लोगों को गर्मी से बेचैन होकर टहलना पड़ रहा है.
इन दिनों मौसम की बेरुखी के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. गर्मी से राहत के लिए लोगों के घरों में लगे पंखे, कूलर और एसी विद्युत कटौती से ठप पड़ जा रहे हैं. हालांकि शहरी इलाके के बहुतेरे घरों में बिजली कटने पर भी प्रकाश की समस्या उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में लोग रातों में चैन की नींद भी नही ले पा रहे हैं.
वहीं विद्युत कटौती के संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तारानंद यादव ने बताया कि जीतापुर पावर ग्रिड 15 अगस्त तक चालू हो जाने की संभावना है तब 33 केवीए लाइन पर सभी पावर सब्सटेंस को समुचित आपूर्ति हो पाएगी.
दिन में तो सभी पावर सब स्टेशनों सभी फीडर को समुचित तरीके से विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन रात में 33000 केवीए लाइन पर अत्यधिक लोड के कारण सभी पांचो फीडर में मुरलीगंज, कुमारखंड खुर्दा मानिकपुर और परमानंदपुर में 40 या 50 मिनट के रोटेशन के हिसाब से एक-एक फीडर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
जैसे ही 15 अगस्त तक जीतापुर ग्रिड चालू हो जाएगा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सभी पावर सब स्टेशनों के सभी फीडर को सुनिश्चित की जाएगी.

No comments: