मृतक की पहचान पुरैनी निवासी बबलू सहनी के 25 वर्षीय पुत्र रोशन सहनी के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि महज सात दिन पहले ही 13 जुलाई को रोशन की शादी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत अंतर्गत प्रताप नगर निवासी शंकर पासवान की पुत्री से हुई थी. जिसके बाद आज अपने सास और पत्नी के साथ मुरलीगंज बाजार सामान खरीदने आया था. इसी दौरान अचानक वह मूर्छित होकर गिर गया. परिजनों ने उसे उठाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक संजीव कुमार द्वारा 10/15 मिनट पहले ही मौत हो जाने की बात कह कर मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से परिजन लाश को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले जाने की बात करने लगे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2024
Rating:


No comments: