समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त

मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के राजनीति में एक बड़ा नाम और पकड़ रखने वाले 48 वर्षीय युवा समाजसेवी रमन कुमार झा के असामायिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में जहां शोक व्याप्त है वहीं प्रखंड की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति बताई जा रही है. 

प्रखंड के गणेशपुर पंचायत की राजनीत में वर्ष 2006 से विशेष पकड़ रखने सहित प्रखंड की राजनीति में हमेशा चाणक्य की भूमिका निभाने वाले युवा समाजसेवी रमन कुमार झा का रविवार की रात्रि में असामायिक निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. उनके निधन की खबर से जहां उसके घर कोहराम मच गया वहीं गणेशपुर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. जबकि सोमवार को उनकी शव यात्रा में गणेशपुर एवं पुरैनी पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए.

मालूम हो कि दिवंगत रमन कुमार झा के पिता स्वर्गीय श्यामा कांत झा 1978 से पुरैनी पंचायत के मुखिया रहे थे. मुखिया काल के दौरान ही 23 नवंबर 1989 में अपराधियों द्वारा पंचायत भवन के बगल में उन की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वहीं उनकी माता स्वर्गीय निर्मला देवी वर्ष 2006 से 2016 तक गणेशपुर पंचायत की मुखिया रही. जबकि 2016 में गणेशपुर पंचायत आरक्षण के तहत अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई तो उक्त पंचायत की राजनीति में विशेष पकड़ रखने वाले रमन कुमार झा ने अपने एक चेहते वार्ड सदस्य मो० वाजिद को 2016 से अबतक लगातार मुखिया बनाने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं प्रखंड में प्रमुख बनाने में भी उनकी काफी सक्रिय भूमिका रही. अपनी स्वर्गीय मां निर्मला देवी सहित मो० वाजिद के मुखिया काल के दौरान दिवंगत रमन कुमार झा ने पंचायत क्षेत्र में घूस मुक्त व्यवस्था को सख्ती के साथ लागू करने में कामयाब रहे. वे अपने पीछे दो छोटे-छोटे पुत्र को छोड़ गए हैं. 

उनके निधन पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, राजद नेता ई० नवीन निषाद, आलमनगर के पूर्व प्रत्याशी सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता अखिलेश यादव, पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू, राजद प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव सिंह निषाद, पूर्व जिप सदस्य मनोज यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि संजय सहनी, प्रखंड प्रमुख रेखा पंडित एवं प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, उप प्रमुख अंशु सिंह, गणेशपुर पंचायत के मुखिया मो० वाजिद एवं कुरसंडी पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह, सुभाष भारती, पप्पू यादव, पिंटू यादव, बिलास शर्मा,  अफरोज आलम, जुबैर आलम, मोहम्मद नासिर, सरपंच उमेश सहनी, पवन गोस्वामी सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की.

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.