जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के मनमानी से अक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


 मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत चिरौरी पंचायत के पहाड़पुर टोला वार्ड न0 10 ग्रामीण ने आज चौसा प्रखंड परिसर में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार परमानंद शर्मा के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर अधिकारी को आवेदन दिया। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वितरक परमानंद शर्मा बीते तीन महीने से पोस मसीन पर फिंगर प्रिंट ले लेता है और राशन नहीं देता है। राशन मांगने पर उनके  परिजन द्वारा उल्टे गाली गलौज भी किया जाता है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी पर मिली भगत का भी आरोप लगाया। इसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में औरत मर्द ने प्रखंड परिसर में विरोध प्रदर्शन कर अंचल अधिकारी शशिकांत यादव  को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाया। 

अंचल अधिकारी ने कहा कि इस की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को दी जा चुकी है जांच कर दोषी पर करवाही का दिया भरोसा दिया गया है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के मनमानी से अक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के मनमानी से अक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 09, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.