बीपी मंडल इनडोर स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नारियल फोड़ एवं गुब्बारे उड़ाकर कर शुभ आरंभ उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि कुमारी,निदेशक सामाजिक सुरक्षा यशस्वी कुमारी ने संयुक्त रुप से किये।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा एव स्वास्थ्य अनुदेशक सह संयोजक मधेपुरा कबड्डी संघ अरुण कुमार ने किये। संयोजक श्री कुमार ने बताया कि बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता, टेबुल टेनिस,पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक गौरी कुमार, अभिमन्यु कुमार, प्रिय रंजन कुमार,अनुज कुमार मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, रत्नेश कुमार, विनय कुमार सिंह, बंटीं कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई
No comments: