एसपी ने दोनों जगह के थानाध्यक्ष को भूमि विवाद को समय पर निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया। एसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधी किस्म के लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सीमावर्ती क्षेत्र को चिन्हित कर आने जाने वाली गाड़ियों में अवैध सामग्री ना ले जाए इस पर सभी पुलिस पदाधिकारी चौकस रहने का निर्देश दिया. साथ ही थाना के जमीन अधिग्रहण को लेकर समीक्षा की और थाना एवम ओपी में वाहन के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर परमानपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ओपी मुंशी रंगलाल कुमार आदि मौजूद थे।

No comments: