स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों से एटीएम में पैसा नहीं रहने के कारण लोगों को निकासी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सदर पंचायत में तीन बैंक है. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मगर यहां सिर्फ एक एटीएम भारतीय स्टेट बैंक का है, जिसमें कभी पैसा रहता है तो कभी पैसा नहीं रहता है. जिसके चलते लोग परेशान नजर आते हैं. यह हाल पिछले 10 दिनों से देखा जा रहा है. लोग लंबी कतार में खड़े होकर अपने नंबर का इंतजार करते हैं और जब एटीएम के अंदर जाते हैं तो पता चलता है कि राशि उपलब्ध नहीं है.
लोगों का कहना है कि इस समस्या की जानकारी बैंक को अक्सर दी जाती है पर समाधान नहीं निकल पा रहा है.

No comments: