इस दौरान एसपी ने कहा कि जहां-जहां जाम की समस्या है वहां ट्रैफिक पुलिस दिया जाएगा. सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुनकर तुरंत निदान करें. उन्होंने आमलोगों से भी कहा कि पुलिस का सहयोग करें जिसको लेकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. कई ऐसे क्रिमिनल गांव में भी पनाह ले लेते हैं, उसके लिए भी पुलिस टीम को तैयार किया गया है. आने वाली पुलिसिंग जो होगी वह ऑनलाइन के माध्यम से की जाएगी. इसमें जो भी आवश्यकता होगा वह हम सभी करेंगे. जो भी रिकॉर्ड होगा वह अब ऑनलाइन होगा. आने वाले समय में चुनाव को लेकर संवेदनशील जगह पर चेकिंग किया जाएगा. जहां तक आम लोगों की जरूरत होगी वहां हमलोगों द्वारा उनकी भी सहायता ली जाएगी. पुलिस सोशल मीडिया के तहत प्रचार प्रसार के माध्यम से भी लोगों से संवाद करेगी.
मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग अभियान चलाये जाने का आवश्यक निर्देश दिया. विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल के बाद एसपी संदीप कुमार थानाध्यक्ष के कार्य से संतुष्ट दिखे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2024
Rating:


No comments: