अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी, कुमारखंड में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय में 9 पौधे विद्यालय के बच्चों द्वारा लाया गया है जिसमें महोगनी, आम का पौधा, अमरूद एवं अन्य पौधा शामिल है. श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच मानव श्रृंखला, पिरामिड, पेंटिंग प्रतियोगिता पैदल चाल रेस, 60 मीटर का दौड़ आयोजित किया गया.

पैदल चाल रेस में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय सुषमा कुमारी, तृतीय खुशबू कुमारी, 60 मीटर में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय सुंगधा कुमारी, तृतीय रानी कुमारी, पेंटिंग में प्रथम पल्लवी कुमारी, द्वितीय सुनिता कुमारी, तृतीय आरती कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त की. विद्यालय के प्रधान अश्विनी कुमार ने कहा कि आज के बच्चे और युवा आने वाले कल के भविष्य होते हैं. बिटियां तो घर परिवार की नींव की तरह होती हैं, वह समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं. जन्म से ही लड़की की कई भूमिकाएं बन जाती हैं.

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सुनीता देवी, आशीष कुमार अमन, अलका कुमारी आर्या, रंभा देवी, संगीता देवी, संजीव कुमार, संजय कुमार संतवाणी, मुकेश कुमार, गोपाल कृष्ण, ब्रजेन्दर कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.