बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार एवं जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निदेशानुसार जिला प्रशासन, मधेपुरा द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया

रैली को अपर समाहर्ता, मधेपुरा अरुण कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्यान श्री अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साईकिल रैली केशव कन्या उच्च विद्यालय से कर्पूरी चौक होते हुए थाना चौक रोड होकर जिला समाहरणालय तक निकाली गई.

साइकिल रैली के दौरान छात्राओं द्वारा "बेटी है अनमोल उपहार, शिक्षा है उसका अधिकार" यदि बेटा एक अभियान है तो बेटी भी एक वरदान है, हम सब ने ठाना है बेटी को सशक्त बनाना है जैसे कई नारे लगाए गए. रैली में केशव कन्या उच्च विद्यालय, शिवनंदन प्रसाद मंडल+2 विद्यालय एवं टी.पी कॉलेजिएट के छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता अरुण कुमार ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए बेटियों को पढ़ाना एवं आत्मनिर्भर होना बहुत ही जरूरी है. इस दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जिले में अहम भूमिका निभा रही है.

वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी ने कहा कि बेटी कुदरत का उपहार है, इसे भी जीने और पढ़ने का अधिकार है. जहाँ बेटियों का सम्मान होगा वही देश महान होगा. साथ ही बताया गया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित की जा रही है.

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी एवं बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. नोडल पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेहालपट्टी, मधेपुरा में छात्राओं के बीच सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया. बालिकाओं को सभी क्षेत्रों में जागरूक होने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम महिला मुद्दों से प्रेरित फिल्म का प्रदर्शन किया गया. इस दौराम उपस्थित छात्राओं को सदर अस्पताल, मधेपुरा के डॉ प्रीति द्वारा स्वच्छता माहवारी के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं छात्राओं द्वारा पूछे गए सवाल के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया.

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अंशु माला, जिला मिशन समन्वयक मो. इमरान आलम, केंद्र प्रशासक प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, शिक्षक सुभाष कुमार, गौतम कुमार, श्रीकांत सुमन, रमेश कुमार रमन, आशीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, छात्रा साक्षी, रुपा, अंशु, संगीता, अंजली, रागनी, प्रियंका, रानी, केस वर्कर रोबिन कुमार, एमटीएस दीपक कुमार, बबलू कुमार के साथ-साथ कई छात्राएं मौजूद थी.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 11, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.