जानकारी के अनुसार जजहट सबैला पंचायत के भेलवा वार्ड नंबर 1 निवासी हाफीज बरकत जो सुखासन के जामा मस्जिद के इमाम हैं, मस्जिद से 8 बजे के करीब वापस अपने घर आ रहे थे। रास्ते में सुखासन नहर के पास राम रहीम चौक से आगे उमेश यादव के घर के पास पहले से घात लगाए 4 हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर सुखासन की तरफ बाईक से फरार हो गए । गोली इमाम के दाहिने बांह में लगी है। बताया गया कि घटना मोटरसायकिल छीनने के क्रम में घटी है. परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वहीं चिकित्सकों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है। इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
No comments: