पत्रकारों ने कहा कि श्री यादव एक लोकप्रिय, जुझारू तथा नेकदिल इंसान थे. उनकी निर्मम हत्या ने हम लोगों को विचलित, चिंतित तथा भयभीत कर दिया है. पत्रकारों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक पत्रकार के आश्रितों को 50 लाख रूपए का मुआवजा तथा पत्नी को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया जाय. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश हो जाऐंगे. शोक सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुलेन्द्र कुमार ने की.
इस मौके पर कोशी प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, चंदन कुमार, सुधांशु कुमार, मो. केशर आलम, मतीउर्र रहमान, प्रवीर कुमार बनर्जी, अजय कुमार, रूद्रनारायण यादव, रवि कुमार संचारकर्मी, विकास कुमार अकेला, राजकुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पत्रकारों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम को सौंपा. उन्होंने कहा कि आवेदन को शीघ्र राज्यपाल कार्यालय भेज दिया जाएगा.
समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग
अररिया जिले के रानीगंज में अपराधियों के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार विमल कुमार यादव को घर में घुस कर हत्या किये जाने के बावत पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करें. मृतक के परिजनों को कम से कम दस लाख मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं उनके बच्चों को अनिवार्य मुफ्त शिक्षा दे.
No comments: