कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना, महिलाओं के लाइफ साईकल पर आधारित है। मिशन शक्ति अंतर्गत अब महिलाओं को जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट वीमेन के तहत सभी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराई जाएगी।
उप विकास आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को सुविधाजनक तरीके से विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ एक हो छत के नीचे मुहैया होगा।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी श्रीमती रश्मि कुमारी ने कहा कि इस योजना मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता करना तथा ग्रामीण महिलाओं को उनके विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना एवं महिलाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान सभी विभागों के अभिसरण प्रयासों से करना है।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रविंद्र नाथ प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सुबीर रंजन, निखिल कुमार, सिविल सर्जन मिथलेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा-सह- दिव्यांगजन कोषांग सुश्री यशस्वी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा, जिला मिशन समन्वयक, मो0 इमरान आलम, केंद्र प्रशासक, कुमारी शालिनी, विशेषज्ञ राजेश कुमार, काउंसलर रोबिन कुमार, एमएमटीएस दीपक कुमार मल्लिक के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 14, 2023
Rating:

No comments: