विश्व रक्तदाता दिवस: 15 बार रक्तदान करने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउन्डेशन के सागर पटना में सम्मानित

समाज सेवा के क्षेत्र में बिहार में चर्चित संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पटना के ऊर्जा भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया। इस सम्मान समारोह में राज्य भर के रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउन्डेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को साल में सबसे अधिक 4 बार रक्तदान करने के लिए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस बाबत श्रृंगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि यह सम्मान मुख्य प्रबंधक सागर यादव को वर्ष 2022-23 के बीच सर्वाधिक 4  बार रक्तदान कर जिले का नाम रोशन करने पर दिया गया है। राज्य सरकार ने सम्मान समारोह में चुने गए सभी लोगों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सागर यादव मधेपुरा जिले के एक मात्र युवा रक्तदाता थे जिन्होंने इस कार्यक्रम की शर्तों को पूरा करते हुए सम्मान समारोह के लिए चयनित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया की सागर यादव रक्तदाता के पर्याय बन चुके हैं। वे अब तक कुल 15 बार रक्तदान कर कई लोगों की जिन्दगी को बचाकर युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गए हैं। जानकारी हो कि सागर हमेशा दिन हो या रात जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार रहते हैं। अभी तक इनके द्वारा 2000 हजार यूनिट रक्त जरूरत मंदो को उपलब्ध कराया जा चुका है। हैं।

विश्व रक्तदाता दिवस: 15 बार रक्तदान करने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउन्डेशन के सागर पटना में सम्मानित विश्व रक्तदाता दिवस: 15 बार रक्तदान करने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउन्डेशन के सागर पटना में सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 14, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.