बताया गया कि शुक्रवार को देर रात तकरीबन साढे 10 बजे अलाव के चिंगारी से एकाएक घर में आग लग गई । जिसके कारण रामचलित्तर साह, रामेश्वर सरदार, विजेंद्र सरदार, सुरेंद्र साह, भरत साह , आशा देवी, अशोक रजक, संतोष साह, छोटकी देवी, महेंद्र साह, पवन साह का एक -एक आवासीय समेत घर में रखे बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, साइकिल समेत तकरीबन 15 लाख रूपया की संपत्ति जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने चापाकल, पंपिंग सेट के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक में सभी परिवार का घर जल कर राख मे तब्दील हो गया। आग बुझाने के दौरान रामचलित्तर साह, भरत साह और पवन झुलसने के कारण जख्मी हो गए।
सीओ शशि कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आपदा-प्रबंधन प्रबंधन के तहत प्रति परिवार 98-98 सौ रुपये मिलने वाली सहायता राशि का चेक मुहैया करा दिया जाएगा।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by Rakesh Singh
on
April 15, 2023
Rating:

No comments: