हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में महिला प्रतिभा सम्मान सह होली मिलन समारोह

आज स्थानीय हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय शास्त्री नगर वार्ड नं०-19, मधेपुरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व दिवस पर बी० एम० एजुकेशनल सोसाईटी द्वारा महिला प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा अपना वार्ड-19 परिवार की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर महिला थाना प्रभारी दीपमाला थीं. 

बी० एम० एजुकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बी० एम० एजुकेशनल सोसाईटी द्वारा महिला के उत्थान के लिए लगातार विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के आयोजन समिति की अध्यक्ष वार्ड पार्षद-19 कंचन कुमारी ने महिला थाना प्रभारी को बुके प्रदान किया. संदीप कुमार गुड्डू ने सोसाईटी के अध्यक्ष को बुके प्रदान किया एवं डा० बन्दना कुमारी प्राचार्य (हॉली क्रॉस स्कूल,मधेपुरा) सह आयोजन समिति की सचिव ने प्रोफ़ेसर रीता कुमारी को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर वार्ड-19 की तमाम ऐसी महिलाएँ जो किसी न किसी क्षेत्र में समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. सोसाईटी की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, प्रशासनिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया. उनमें से प्रमुख महिला थाना प्रभारी श्रीमती दीपमाला को डा० बन्दना कुमारी ने बुके, मोमेंटो तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. 

वहीं सम्मानित होने वाली महिलाओं में कंचन कुमारी वार्ड पार्षद, डा० सारिका स्वराज, प्रियांषी, प्रो० गीता रस्तोगी, प्रो० रीता कुमारी, डा० बन्दना कुमारी, अंजली गॉगुली, बीणा कुमारी, उज्जमा कमर, रेणु देवी, ललिता देवी, राधा सर्राफ, स्वेता कुमारी बैंककर्मी, किरण सिंह, कामनी देवी, रंजन कुमारी, बबीता सिंह, माधुरी भारती, पार्वती कुमारी, कविता कुमारी, सकीना खातुन, पूणम कुमारी, संध्या वसु, नीलम झा, अमृता, सीता देवी आदि कुल 35 महिलाओं को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर महिलाएँ उत्साहित थी.

प्रो० रीता कुमारी जो मधेपुरा की स्वर कोकिला कहलाती हैं, ने अपनी मधुर आवाज में कोमल हूँ कमजोर नहीं, गाने से पूरे सभा को मंत्र मुग्ध किया. वहीं थाना प्रभारी दीपमाला ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी समाज में बराबर है. आज महिलाएँ जागरूक हो रही है. प्राचार्य डा० बन्दना कुमारी ने कहा कि मधेपुरा में वार्ड नं०-19 में पहली बार इस तरह का आयोजन कर महिलाओं को सम्मान दिया गया. ये पूरे मधेपुरा के लिए एक मिशाल होगा. 

वहीं होली मिलन समारोह के अवसर पर सभी पुरूष व महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ तथा पूआ, दहीबड़े, एव ठंडई का आनंद लिया. कार्यक्रम के समापन में सभी होली के गीत पर झूमे, नाचे गाए, एवं एक दूसरे से गले मिलकर आपसी प्रेम और सोहार्द को बनाए रखने हेतु एक दूसरे को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन गजेन्द्र कुमार सचिव (हाली क्रॉस स्कूल, मधपुरा) ने किया. इस अवसर पर वार्ड-19 के लगभग 300 सौ से अधिक लोग उपस्थित थे.

हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में महिला प्रतिभा सम्मान सह होली मिलन समारोह हॉली क्रॉस बालिका विद्यालय में महिला प्रतिभा सम्मान सह होली मिलन समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 06, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.