समाजवाद को ताजिंदगी जीते रहे भूपेन्द्र बाबू- डॉ. मधेपुरी

01 फरवरी 1904 को जन्मे समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 120वीं जयंती मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी की अध्यक्षता में प्रातः 8:00 बजे संपन्न हुआ. इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित सृजन दर्पण के कलाकारों ने जयंती को समारोह का स्वरूप प्रदान कर दिया.

भूपेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर प्रथम माल्यार्पण द्वारा इस समारोह का उद्घाटन टीएमबीयू के पूर्व प्रति कुलपति डॉ. के.के. मंडल ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएनएमयू के पूर्व सचिव प्रो. सचिंद्र एवं विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार सहित डॉ.आलोक कुमार, रंगकर्मी बिकास कुमार, सतीश कुमार, चिरामणि यादव (ज्ञानदीप निकेतन), श्यामल कुमार सुमित्र (तुलसी पब्लिक स्कूल), लता कुमारी (शांति आदर्श मध्य विद्यालय), एलिस कुमार (अधिक लाल मध्य विद्यालय), पूर्व वार्ड आयुक्त विनीता भारती, मुन्ना कुमार, संजय मुखिया, राम कुमार, बंसी बिहारी, राहुल यादव, आनंद कुमार, संजय कुमार दिनकर, वरुण कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, सौरभ कुमार, आरके राणा एवं अमृतराज आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया.

उद्घाटनकर्ता डा. मंडल ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बैलगाड़ी से घूम-घूम कर गांव-गांव में समाजवाद की अलख जगाते रहे. उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र बाबू जात की नहीं जमात की राजनीति करते थे. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मधेपुरी ने कहा कि भूपेन्द्र बाबू समाजवादियों के प्रेरणास्रोत बने रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे. भूपेन्द्र बाबू के साथ साये की तरह रहने वाले डॉ. मधेपुरी ने कहा कि समाजवाद को ताजिंदगी जीते रहे मनीषी भूपेन्द्र. मौजूद विशिष्ट अतिथियों में प्रो. सचिंद्र महतो, डॉ.अरुण कुमार, विनीता भारती एवं बुद्धिजीवियों ने भी अपनी एक-एक पंक्ति में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संत राजनीतिज्ञ थे और उनकी नसों में समाजवाद मौजूद था.

अंत में पूर्व की भांति अध्यक्ष डॉ. मधेपुरी ने तुलसी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्यामल कुमार सुमित्र, ज्ञानदीप निकेतन के प्राचार्य चिरामणि यादव, शांति आदर्श मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लता कुमारी एवं अधिक लाल मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एलिस कुमारी सहित सृजन दर्पण के सचिव रंगकर्मी बिकास कुमार को सम्मानित किया एवं स्कूल के बच्चों को पानी पीने के लिए स्टील का सुंदर जग-ग्लास दिया. 

इस अवसर पर डॉ. मधेपुरी ने महेंद्र साह, संजय कुमार और जयमाला देवी को एक-एक कंबल प्रदान किया. धन्यवाद ज्ञापन भूपेन्द्र विचार मंच के सचिव डॉ.आलोक कुमार ने किया.

समाजवाद को ताजिंदगी जीते रहे भूपेन्द्र बाबू- डॉ. मधेपुरी समाजवाद को ताजिंदगी जीते रहे भूपेन्द्र बाबू- डॉ. मधेपुरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.