सरकार ने दी 162 पदों के सृजन की स्वीकृति:
बीएनएमयू में विषय की स्वीकृति के साथ ही सरकार ने नए स्वीकृत 18 विभागों के लिए कुल 162 पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है. इनमें शिक्षकों के कुल 126 और शिक्षकेत्तर कर्मियों के 36 पद शामिल हैं. प्रत्येक विभाग के लिए एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर एवं चार असिस्टेंट प्रोफेसर और एक-एक निम्न वर्गीय लिपिक एवं पुस्तकालय सहायक के पद सृजित किए गए हैं. इसके लिए कुल 21 करोड़ 70 लाख 81 हजार 80 रुपए मात्र वार्षिक व्ययभार संभावित है.
बिहार सरकार के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) बिहार को पत्र प्रेषित किया है और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के.पी. रमण एवं कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर को भी उसकी प्रति उपलब्ध कराई है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 11, 2023
Rating:


No comments: