मधेपुरा जिला मुख्यालय के सुभाष चौक के समीप शुक्रवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया.
बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के मठाही वार्ड 2 निवासी सदानंद ठाकुर अपने पुत्र मुकेश कुमार और रूपेश कुमार के साथ एक्सिस बैंक से 2 लाख रुपए निकाल कर सुभाष चौक स्थित एक छड़-सीमेंट की दुकान पर आए. पीड़ित सदानंद ठाकुर के दोनों पुत्र दुकान के ऊपर बात करने के लिए चले गए. इसी दौरान बाइक पर सवार 3 झपटमार गली में घुसकर पीड़ित सदानंद ठाकुर को बाइक से कुछ दूर बुलाकर रास्ता पूछने लगे. इतने में एक युवक गेट के अंदर घुस गया और बाइक की डिक्की तोड़कर रुपए निकालकर भाग गया. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मधेपुरा शहर में दिनदहाड़े मोटरसायकिल की डिक्की से उड़ा लिए 2 लाख रुपए
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 03, 2023
Rating:

No comments: