इस मौके पर बिहारीगंज पहुंचे आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की उदार नीति का परिणाम है कि अब प्रखंड स्तर पर भी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज खुलने से किसानों को बहुत फायदा होगा। किसान खुशहाल होंगे। आदरणीय नीतीश कुमार का कृषि को उत्थान करने के लिए यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने खासकर परमेश्वर गुप्ता एवं उनके भाई की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने इतना अच्छा काम किसानों के लिए किया है वे धन्यवाद के पात्र हैं।
इस मौके पर डिस्टिक हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी किरण भारती, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि युवा समाजसेवी राजकुमार उर्फ भकुल यादव, सिंघेश्वर गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, राजेश कुमार, किशोर कुमार, अशोक गुप्ता, सानू कुमार, रवि गुप्ता राकेश गुप्ता के अलावे इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: