मालूम हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मेला लगता है. मेला के डाक के लिए 8 संवेदक, जिसमें बराही के शिवाशिष आनंद, चौघारा के पूर्व मेला संवेदक जितेंद्र कुमार उर्फ सिटू, हसनपुर के पीनट चंद, आजाद नगर से प्रशांत कुमार और अर्जुन प्रसाद यादव, सिरसिया से संगीता कुमारी, हरदी से पप्पू चौधरी तथा गौरीपुर से धर्म नारायण ठाकुर ने भाग लिया.
वहीं डीएम श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में चल रही बोली में शिवाशिश आनंद के 51 लाख 10 हजार की बोली के बाद पूर्व मेला संवेदक जितेंद्र कुमार ने 51 लाख 11 हजार की बोली लगाई. उसके बाद अचानक ही हरदी के संवेदक पिनक चंद ने 1 करोड़ 1 लाख की बोली लगाकर सबको हतप्रभ कर मेला का डाक अपने नाम कर लिया.
वहीं इस बावत डीएम श्री मीणा ने 24 घंटे के अंदर संवेदक को पूरी राशि जमा करने का आदेश दिया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2023
Rating:


No comments: