मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीडीओ अनिल कुमार ने आगामी चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा 73 विधानसभा के सभी बीएलओ के साथ बैठक किया. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल से आए अनुमंडल उप निर्वाचन पदाधिकारी असरफ अफरोज उपस्थित थे.
उप निर्वाचन पदाधिकारी असरफ अफरोज ने बताया कि वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से ऊपर हो चुकी है उनके लिए प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूची में जोड़ने व मृत, स्थानान्तरण वोटरों को प्रपत्र 7 में भरकर उसे सूची से हटाने तथा मतदाता सूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी व अशुद्धि के लिए प्रपत्र 8 भरकर सुधार करने के बारे में जानकारी दिया. बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि उपस्थित बीएलओ को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई.
कहा कि आगामी शनिवार व रविवार (12 व 13 नवम्बर) उसके बाद 3 व 4 दिसम्बर को विशेष कैम्प लगाया जाएगा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 11, 2022
Rating:

No comments: