जिसमें जिले से आए पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, दंडाधिकारी के रूप में मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच मूर्ति विसर्जन का कार्य प्रारंभ किया गया और एस एच 91 के किनारे बड़े तालाब में मूर्ति विसर्जन किया गया.
एनएच 91 के किनारे बड़े तालाब में मूर्ति विसर्जन की परंपरा एक सौ वर्षों से चली आ रही है. मूर्ति विसर्जन सिर्फ वहीं होती है जहां सदियों से चली आ रही है. इसके पीछे शायद पुरानी कोई मान्यता है. इस मौके पर सार्वजनिक दुर्गा स्थान मुरलीगंज के सचिव निशिकांत दास, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, जय कुमार भगत, प्रभात कुमार, रामजी शाह, निखिल चंद यादव, सुरेंद्र यादव, शनिकलश उर्फ मिट्ठू भगत लोगों ने भाग लिया मूर्ति विसर्जन काफी शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. विसर्जन में सैकड़ों लोग शामिल थे.

No comments: