मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में बुधवार 26 अक्टूबर को दोपहर बाद 3:00 बजे करीब घर में अचानक आग लग गई जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस समय घर का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था. घर के लोग पास के गांव में लगे मेला देखने गए थे जिसके कारण घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, बिछावन, घर में रखे एजुकेशनल डॉक्यूमेंट, कुछ किताबें, लैपटॉप तथा बक्से में रखे हुए कुछ रुपए, कपड़े अनाज जलकर राख हो गए.
मामले में जानकारी देते हुए बीना देवी पति गजेंद्र साह ने बताया कि खाने पीने के सामान जो अगले 2 महीने के लिए सुरक्षित रखे गए थे, वह भी जल गए, बिछावन से लेकर सब कुछ जलकर राख हो गया. आस पड़ोस के लोग घर से धुआं उठता देख दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें सफलता भी पाई गई लेकिन तब तक बहुत कुछ जलकर राख हो चुका था.
मामले में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए राजस्व पदाधिकारी विजय प्रताप सिंह गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में घर में लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2022
Rating:

No comments: