मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के झिटकिया गांव से चौथे सोमवारी में जल चढ़ाने के लिए लगभग 200 काँवरियों का जत्था अगवानी मुंगेर घाट से जल उठा कर अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर झिटकिया पहुंचे. इस यात्रा में झिटकिया लक्ष्मीनियाँ, महुआ आदि गांव के लगभग 200 ग्रामीण शामिल हुए.
वही कांवरियों ने बताया कि यह जत्था झिटकिया से अगवानी मुंगेर घाट पहुंचने के बाद सभी कांवरियों ने अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए जल भरकर प्रस्थान करेगी. वहीं नरेंद्र कुमार नवीन ने बताया कि सनातन परिवार युवा पीढ़ी हम लोग सभी ग्रामवासी के अमन चैन की कामना लेकर बाबा के यहां जा रहे हैं.
पदयात्रा में सभी शिव भक्त साउंड सिस्टम पर नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे और सभी काँवरिया गेरुआ वस्त्र में बहुत ही आकर्षक नजर आ रहे थे.
झिटकिया से दूसरी बार 200 काँवरियों का जत्था चला अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2022
Rating:


No comments: