ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आज मधेपुरा के जिला कमिटी का विस्तार करते हुए सभी नवमनोनित छात्र अध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ. संगठन ने बड़ी आशा और उम्मीद से आपलोगों को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. हमें विश्वास है कि आपलोग आज इतने कम समय में जब हमारा संगठन छात्र हित-समाजहित के मुद्दें को लेकर अलग पहचान बनाई है तो हम चाहेंगे कि आपलोग इस पद व संगठन की गरिमा को बरकार रखते हुए आवाज को बुलंद रखते हुए आम छात्र-समाज की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक बुलंद करते रहेंगे.
नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्रीकृष्णा कुमार राजा यादव ने कहा कि आज संगठन व राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने जो विश्वास दिलाकर इतना बड़ा पद दिया है उसे मैं बखूबी निभाने का काम करूँगा. मैं संगठन के सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं.
सभी नए नवमनोनित पदाधिकारी को ओम यदुवंशी, पुष्पक कुमार, गौतम कुमार, राजा यदुवंशी, गुड्डू यादव, चंचल कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार हिमांशु कुमार ,इंदल यादव, शैलेंद्र कुमार ने बधाई दिया.
No comments: