मधेपुरा जिले के बिहारीगंज की बेहद लोकप्रिय स्त्री एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ व पूर्णिया सदर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी पद पर पदस्थापित डॉ. पूजा भारती को कटिहार मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर गाइनोकोलॉजिस्ट नियुक्त किया गया है. समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इनकी नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामना व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि उनके इस पद पर पहुंचने से चिकित्सा संबंधी आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा.
पूर्व मंत्री एवं आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह, भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक टीएनबी कॉलेज अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ. रतन मंडल, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन, प्रभात कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, हाजी अब्दुल सत्तार, आदित्य नारायण यादव, रजनीश कुमार बबलू, पूर्व मुखिया विपिन कुमार, मधुबन मुखिया पूजा कुमारी आदि ने शुभकामना व्यक्त किया.
(नि. सं.)
लोकप्रिय गाइनोकोलॉजिस्ट को कटिहार मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त करने पर दी शुभकामनाएं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 26, 2022
Rating:

No comments: