वहीं सेमिनार के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सेमिनार में मुख्य रूप से 3 दिनों में तीन विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. जिसमें साधना के चार स्तर यतमान, व्यतिरेक, एकेंद्रीय, वशिकार. वहीं दूसरे सृष्टि का मूल कारण (क्षीर सपिॅरिवार्पितम) और तीसरे दिन चक्र नेमी (मास्टर यूनिट) विश्व मॉडल प्रोजेक्ट, आलोक वर्तिका तथा आनंद मार्ग विश्वव्यापी संस्थान एक रूप, इन विषयों पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के मुख्य प्रशिक्षक कल्याणमित्रनंद अवधूत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे.
जिसमें मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाके से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक आचार्य वज्रदत्तानंद अवधूत, जिला ईएसओ सहरसा एवं भुक्ति समिति मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय जिले के सैकड़ों लोग सेमिनार में सम्मिलित होंगे.

No comments: