आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार की तैयारी

 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 काशीपुर स्थित एलपीएम कॉलेज परिसर में आगामी 24, 25 और 26 जून को आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की तैयारी बड़े जोर-शोर से चल रही है. आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए प्रचारक संघ के सेक्टोरियल जनसंपर्क सचिव आचार्य प्रवेश आनंद अवधूत ने कहा कि आज मनुष्य में अशिक्षा, अंधश्रद्धा, भाई भाई में प्रेम की कमी एवं मनुष्य और प्रकृति में सामंजस्य जैसे जीव-जंतु पेड़-पौधे तथा प्राकृतिक संसाधनों का सही और अधिकतम उपयोग, उसके रखरखाव एवं स्वस्थ्य सुखी जीवन, कृषि समृद्धि एवं उन्नयन प्रशिक्षण इससे जुड़े हुए विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. 

वहीं सेमिनार के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सेमिनार में मुख्य रूप से 3 दिनों में तीन विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. जिसमें साधना के चार स्तर यतमान, व्यतिरेक, एकेंद्रीय, वशिकार. वहीं दूसरे सृष्टि का मूल कारण (क्षीर सपिॅरिवार्पितम) और तीसरे दिन चक्र नेमी (मास्टर यूनिट) विश्व मॉडल प्रोजेक्ट, आलोक वर्तिका तथा आनंद मार्ग विश्वव्यापी संस्थान एक रूप, इन विषयों पर आनंद मार्ग प्रचारक संघ के मुख्य प्रशिक्षक कल्याणमित्रनंद अवधूत द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे.

जिसमें मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के इलाके से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक आचार्य वज्रदत्तानंद अवधूत, जिला ईएसओ सहरसा एवं भुक्ति समिति मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय जिले के सैकड़ों लोग सेमिनार में सम्मिलित होंगे.

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार की तैयारी आनंद मार्ग प्रचारक संघ के द्वारा तीन दिवसीय सेमिनार की तैयारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.