जिस पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसआई जयनाथ सिंह, एएसआई रामबच्चन प्रसाद के साथ अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर वाहन चेकिंग करना शुरू किया तो गम्हरिया की ओर से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार आ रहे थे जिसे रुकने का इशारा किया तो उक्त युवक पुलिस को देखकर भागने लगे । जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। दोनों युवक की तलाशी ली तो एक युवक के जींस से दो खोखा और एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ। जब दूसरे युवक की तलाशी लिया तो एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन मिले जिसे बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुछताछ में एक की पहचान मानपुर निवासी सौरभ कुमार सुमन तथा दूसरे की पहचान सुपौल जिला के पिपरा निवासी प्रीतम कुमार सागर के रूप में हुई । उन्होने कहा कि यह दोनों युवक अपने साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 13, 2022
Rating:


No comments: