निशान यात्रा का श्री गणेश सुबह 9:30 बजे हुआ जो शहर के मुख्य मार्ग होते भजन स्थल परिसर पहुंचा जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया। निशान यात्रा मे खाटू वावा का के गीत पर जमकर नृत्य किया वही बाबा श्याम के नारे की गूँज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा ।
आयोजनकर्ता आनन्द प्राणसुखका ने बताया कि श्याम बाबा के सोलहवां वार्षिक महोत्सव पर कलकत्ता, भिवानी सहित अन्य जगहों के प्रसिद्ध गायक शिरकत कर रहे हैं । जिले में रितिका, दीपक गौड़, विकास अगरहरी के अलावे कलकत्ता के जीवंत झांकी के स्टार पार्टी पहुंचे हैं ।
निशान यात्रा में निरंजन राम प्राणसुखका, विश्वनाथ प्राण सुखका, वासुदेव प्राणसुखाका, प्रदीप अग्रवाल, दिलीप खणडेलवाल, मनीष सर्राफ, सुनील अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अभाष झा, रविन्द्र यादव, मनोज अग्रवाल राजेश सर्राफ, अमूल, सरिता अग्रवाल, कार्तिक सुलतानिया, पप्पू सुलतानिया, संजय सुलतानिया, गौरव अग्रवाल, विनोद प्राणसुखका, सविता, सुमन, काजल, बोली, रीता ,सुमन सहित अन्य ने भाग लिया ।
No comments: