पी.बी. वर्ल्ड स्कूल के स्थापना दिवस का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव -2022 का हुआ आयोजन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुच्ची मेही सलुखमन पुलकित ट्रस्ट के द्वारा पी.बी. वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक स्थापना दिवस दिनांक 20/04/2022 को हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डॉयरेक्टर विजय कुमार बिमल की माता समाज सेविका सलुखमन देवी के अलावे पी.बी. वर्ल्ड स्कूल के डॉयरेक्टर विजय कुमार बिमल एवं प्राचार्य श्रीमती पूनम कुमारी ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् कार्यक्रम का उद्घघाटन किया.

मधेपुरा पी.बी. वर्ल्ड स्कूल में इस मौके पर छात्रों ने स्वागत गीत, गणेश वन्दना, ट्रीब्यूट टू बिहार, बम बम भोले, इंगलिश एक्ट, जिस देश में गंगा रहता है, लकड़ी की काठी, कोरोना योद्धा, फनी गीत, फादर सॉन्ग, माँ फ्यूज़न, एक्ट ऑन मोबाईल पर लघु नाटक, छोटे बच्चों ने फैशन शो और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. 

कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षाविद, डायरेक्टर डा. विजय कुमार विमल एवं प्रिंसिपल पुनम कुमारी के द्वारा कार्यक्रम में डी.टी.एस. परीक्षा 2022 में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार- साईकिल, चैक, कैरम बोर्ड, फुटबॉल व क्रिकेट किट, डायरेक्टर सर व प्रिंसिपल मैम के द्वारा छात्रों के बीच पुरुस्कृत किया गया और राज्य स्तरीय रग्बी खेल में प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट से पुरुस्कृत किया गया. 

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका सुलखमन देवी व डायरेक्टर डॉ० विजय कुमार विमल और तमाम अतिथिगण मौजूद थे.




पी.बी. वर्ल्ड स्कूल के स्थापना दिवस का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव -2022 का हुआ आयोजन पी.बी. वर्ल्ड स्कूल के स्थापना दिवस का चतुर्थ वार्षिक महोत्सव -2022 का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.