सिंहेश्वर अग्निपीड़ितों को मिली रेड क्रॉस सोशायटी की तरफ से राहत सामग्री

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी के अग्नि पीड़ित के बीच एसडीओ नीरज कुमार ने रेड क्रास सोसायटी की तरफ से राहत सामग्री का वितरण किया। जिसमें एक हाईजेनिक किट जिसके अंदर नहाने का साबुन 5 पीस, कपड़ा धोने का साबुन 5 पीस, नारीयल तेल 1 पीस, टूथ पेस्ट 4 पीस, टूथ ब्रस 4, सेविंग रेजर 2 पीस, सेनेटरी नेपकिन 18 पीस, किचन सेट 7 लीटर कुकिंग पोट 1 पीस, फ्राय पेन 1 पीस, 5 लीटर का एक पोट, वाउल 1 लीटर वाला 1 पीस, प्लेट मेटालिक 5 पीस, चम्मच 5 पीस, चाकू 1 पीस, लकड़ी का चम्मच 1 पीस, कप स्टील 5 पीस, सर्विंग स्पून 1 पीस, सर्विंग लेडल 1 पीस, स्काउरिंग पेड 1 पीस, राईस स्पुन 1 पीस, अमेरिकन लेडल 1 पीस, बालटी 1 पीस, त्रिपाल 1 पीस का वितरण 10 परिवार को दिया गया। 

सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी  पंचायत के वार्ड नंबर 7 में शनिवार को दिन में लगी भीषण आग में 10 परिवार के घर जल गये थे। जिसमें उसके घर के सभी समान जल गये थे। जिसमें मो. तजमुल, जहाना खातून, मो. जमाल, मो. कमाल, मो. सद्दाम संजिदा खातून, शबनम खातून, मो. संजीत, मो. आलम, बीवी खातून को परिवार में काम आने वाले हाईजेनिक किट का वितरण किया। 

मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ. शांति यादव, सचिव रमेंद्र कुमार रमन, अर्चना कुमारी, डा. यशवंत कुमार आनद कुमार, डा. हिमांशु, रुचि कुमारी, अमीन मनोज कुमार, जय प्रकाश यादव, मुखिया विजय कुमार सिंह, मिथुन कुमार,  मुन्ना यादव, मिथलेश कुमार आदि  मौजूद थे।


सिंहेश्वर अग्निपीड़ितों को मिली रेड क्रॉस सोशायटी की तरफ से राहत सामग्री सिंहेश्वर अग्निपीड़ितों को मिली रेड क्रॉस सोशायटी की तरफ से राहत सामग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.