मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर छः निवासी सुरेंद्र साह पर अज्ञात अपराधियों द्वारा रात 8:30 बजे गोलियां चलाई गई जब वे अपने रेलवे ढाला के उस पार स्टेट हाईवे के पश्चिमी किनारे पर अपने किराने की दुकान बढ़ाकर स्कूटी से अपनी पत्नी और साले के साथ घर की ओर लौट रहे थे. इस क्रम में बंद पड़े इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे डॉ जे.पी. शाह के क्लीनिक के सामने मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने अज्ञात अपराधियों द्वारा पहले गाड़ी रोकने के लिए कहा गया फिर उसने गाड़ी का हैंडल पकड़ कर गिरा दिया और झोले से पैसे मांगने लगे. इसी क्रम में पैसा नहीं रहने पर अपराधियों ने कहा कि गोली मार दो सालों को. यह दोनों गोली की बात सुनकर भागने लगे और पास खड़े बंद पड़े कटघरे के पीछे जा छिपे. अपराधी दो गोलियां फायर करते हुए वहां से भागते बने.
मामले की जानकारी होने पर मुरलीगंज थाना अध्यक्ष द्वारा उसी दिशा में पीछा किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मामले में छानबीन की जा रही है.
No comments: