मधेपुरा जिले में 39 केंद्रों पर शुरू हुई इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा

 बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद दिखे। मधेपुरा जिले के 39 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। परीक्षा में 30361 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मधेपुरा सदर अनुमंडल में 27 और उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 


इसके साथ ही जिलेभर में चार मॉडल केंद्र भी बनाए गए हैं। जिसमें केशव कन्या प्लस टू बालिका विद्यालय, केबी वीमेंस कॉलेज मधेपुरा, वेद व्यास कॉलेज मधेपुरा और मध्य विद्यालय बालक उदाकिशुनगंज शामिल हैं। इन केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही है।

मधेपुरा जिले में 39 केंद्रों पर शुरू हुई इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा मधेपुरा जिले में 39 केंद्रों पर शुरू हुई इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.