मुरलीगंज प्रखंड प्रमुख मो. अब्दुल जब्बार ने मौके पर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास कर मुझे प्रमुख बनाया है, मैं सभी के विश्वास और सम्मान को कायम रखूंगा। पंचायत के विकास के लिए के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधा मुहैया कराना हमारा दायित्व होगा। उन्होंने सभी पंचायत समिति सदस्यों तथा क्षेत्र के आम जनता को धन्यवाद दिया।
कहा कि उनका एक ही मकसद है कि प्रखंड सरकार की पंचायत विकास योजना धरातल तक पहुंचे। सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभ आम लोगो तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। वही उप प्रमुख कुमारी गौरी यादव ने कहा कि उप प्रमुख बनने का सौभाग्य मिला है। प्रयास रहेगा कि सबों के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करें। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में उपस्थित समिति सदस्यों से परिचय एवं विकास से संबंधित विचार-विमर्श किया।
Good
ReplyDelete