सुरक्षा सप्ताह को लेकर एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

मधेपुरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर टीपी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. 

इस दौरान वाहन सवारों को यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया. सड़कों पर बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की अपील की गई. 

टीपी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने शहर के कॉलेज चौक पर आवजाही करने वाले वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें. हमेशा सड़क पर बायीं ओर से चलें. हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग न करें. टीपी कॉलेज के लेफ्टिनेंट गुड्डू कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का पाठ पढ़ाया.


सुरक्षा सप्ताह को लेकर एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक सुरक्षा सप्ताह को लेकर एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.