'जनता राज का आगाज हुआ, प्रखंड में घूस मुक्त व्यवस्था होगी लागू': प्रखंड प्रमुख

मधेपुरा जिले के पुरैनी के नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी मंगलवार को पुरैनी प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। 

प्रखंड कार्यालय सभा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख नविता कुमारी और उप प्रमुख शंभू साह को फूल मालाओं से लाद दिया। मौके पर रमन कुमार झा ,मुखिया कुन्दन सिंह, मो वाजिद, मुखिया प्रतिनिधि बंशगोपाल ललन मंडल , पंसस अंशु कुमार सिंह, पवन गोस्वामी, शिवधन शर्मा, मंजीत साह, पंसस प्रतिनिधि दिनेश पंडित, राजनंदन, जुबैर आलम, भावानंद मुखिया समेत अन्य लोगों ने प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

प्रमुख नविता कुमारी ने बताया कि जिस विश्वास के साथ पंचायत समिति सदस्यों ने मुझे प्रमुख पद पर बैठाया है। पंचायत समिति सदस्यों के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगी। प्रखंड में विकास के कार्यों को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि जनता के प्रतिनिधि होते हैं और प्रखंड में जनता राज का आगाज हो चुका है. प्रखंड में घूस मुक्त व्यवस्था लागू होगी। प्रखंड प्रमुख ने सभी कार्यालय का जायजा लिया और कर्मियों को नियत समय पर कार्यालय पहुंचकर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपील की और कहा कि प्रखंड में ऐसा माहौल बने जिससे जनता कार्यालय निर्भीक होकर आए। 

मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु कुमार यादव, उपमुखिया सुनील कुमार, पूर्व सरपंच पप्पू मिस्त्री, शंभू यादव, लक्ष्मी मेहता, भूपेंद्र पासवान, उपसरपंच देवो सिंह, रूपेश झा, रघुनंदन मेहता सहित कई अन्य मौजूद थे।

'जनता राज का आगाज हुआ, प्रखंड में घूस मुक्त व्यवस्था होगी लागू': प्रखंड प्रमुख 'जनता राज का आगाज हुआ, प्रखंड में घूस मुक्त व्यवस्था होगी लागू': प्रखंड प्रमुख Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.