श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन एक बार फिर 2 यूनिट रक्त उपलब्ध करा कर बचाई दो महिला की जान

रक्त की कमी से जूझ रही डिलीवरी मरीज चांदनी खातून पति मोहम्मद अमन, वार्ड नंबर 08 मधेपूरा निवासी जिसका हीमोग्लोबिन 02 प्रतिशत था, रक्त ग्रुप ए पॉजिटिव था. पेशेंट की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. फाउंडेशन के सोशल मीडिया प्रभारी मनदीप को जैसे ही मालूम हुआ. पूरी जानकारी लेने के बाद मुख्य प्रबंधक सागर यादव को जानकारी दी. जैसे ही फाउंडेशन के रक्तवीर नंदन कुमार यादव, घर खुसरुपट्टी वार्ड नंबर 2 मुरलीगंज को मालूम हुआ तुरंत ही अपनी सहमति देकर कड़कड़ाती ठंड में आधी रात्रि को सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान कर गौरवान्वित होने का संदेश दिया. 

कैंसर मरीज किरण देवी पति संजय साह साहुगढ़ जानकी टोला वार्ड नंबर 3 निवासी जिनका हीमोग्लोबिन 4 % था, ब्लड ग्रुप बी. पॉजिटिव था. उक्त ग्रुप का रक्त ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था. मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. इस बात की जानकारी साहुगढ़ के समाजसेवी भवेश यादव ने फाउंडेशन को दी. जैसे ही सागर को मालूम हुआ रक्तवीर की तलाश शुरू कर दी. रक्तदान के लिए आशीष राज सोनी घर सिंहेश्वर निवासी ने मरीज की तकलीफ सुनकर रक्तदान के लिए अपनी सहमति देकर सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया. 

यह रक्तदान फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव, रक्त प्रबंधक सोनू सरकार फाउंडेशन के सदस्य चेतन प्राणसुखका और भवेश यादव के उपस्थिति में हुआ.

(नि. सं.)

श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्तवीर ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.