जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जहरीली शराब, बढ़ते हत्या तथा दुष्कर्म के खिलाफ ज़न अधिकार पार्टी का धरना
धरना कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहा। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल ने कहा कि शराब बिहार में मिस्टर इंडिया के तरह हो चुका है दिखता नहीं है लेकिन बिकता सब जगह है. आज युवा पीढ़ी अधिकांश शराब के तस्कर के दलदल में फंसी हुई है। मौके पर कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान और प्रिंस गौतम ने कहा कि बिहार पहले से ही पिछड़ा राज्य हैं ऊपर से राजस्व का घाटा हो रहा है।इसलिए सरकार को चाहिए कि इसपर संसोधन की जरूरत है।
मौके पर महिला कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष नूतन सिंह और जिलाध्यक्ष कला क्रांति ने कहा बिहार महाजंगलराज के दौर से गुजर रहा है हत्या, बलात्कार,छिनतई,डकैती की घटना आम है।यहां के लोग भगवान भरोसे है। मौके पर वरिष्ठ नेता अल्लाउद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव,अशोक यादव,अनिल बंधु,सीताराम यादव,प्रवीण कुमार पप्पू,राहुल कुमार,अभिषेक द्रबे,विकास यादव,पप्पू बिग्रेड जिलाध्यक्ष भानु प्रताप,दीपक यादव,साहेब सिंह यादव,युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन,कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार,मणि शर्मा,ओम यादव,वरुण यादव,सुभाष यादव छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,राजा कुमार,राजू कुमार मन्नू,निगम राज,सामंत यादव,विकास समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
No comments: