सड़क हादसे में माँ बेटे की दर्दनाक मौत, चाचा भतीजा घायल

मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन राम टोला निवासी जगदेव राम की पुत्रवधु और उनके तीन वर्षीय पौत्र की आज अहले सुबह स्टेट हाइवे 58 पर तारणी बासा मोड़ के निकट भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार रसलपुर धुरिया पंचायत कलासन राम टोला निवासी शशि शंकर राम की पत्नी पुष्पलता कुमारी 26 वर्षया आज सुबह करीब 8 बजे अपने देवर अजीत कुमार 25 वर्ष तथा दो पुत्र माधव कुमार 3 वर्ष व आदित्य कुमार 9 महीने के साथ उदाकिशुनगंज किसी डाक्टर के पास इलाज कराने जा रही थी. कलासन से निकलते ही स्टेट हाइवे 58 पर तारणी बासा मोड़ के निकट भीषण कुहासा में किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में आमने सामने ठोकर मार दी और भाग निकला. इस ठोकर में पुष्पलता कुमारी को सर में काफी गहरी चोट लगी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मोटरसाइकिल चालक देवर अजित कुमार और दोनों पुत्र भी बुरी तरह घायल हो गए. 

हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा धुरिया कलासन के स्थानीय निवासी तथा मृतक के परिजनों को जब सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. आननफानन में लोगों द्वारा गंभीर रूप से घायल अजीत कुमार व माधव को उठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया गया लेकिन स्थिति ज्यादा नाजुक होने की वजह से उन्हें चौसा में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर जाने के क्रम में बुरी तरह घायल तीन वर्षीय माधव ने भी दम तोड़ दिया. वहीं छोटे लड़के को परिजनों द्वारा स्थानीय स्तर पर ही ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इलाज करवाया गया. परिजनों ने बताया कि मृतिका का पति कमाने हेतु दिल्ली गया हुआ है. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची. उधर घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों द्वारा आक्रोशित होकर स्टेट हाइवे को जाम कर बाधित कर दिया गया लेकिन एसआई रणवीर कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद यादव, राणा प्रताप सिंह, समाजसेवी कुंदन घोषईवाला, अनोज यादव, रूदल मेहता, अभय यादव, संजय राम आदि लोगों द्वारा मृतका के परिजनों को समझा बुझाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया गया. प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर ही जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मृतका के लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया.

सड़क हादसे में माँ बेटे की दर्दनाक मौत, चाचा भतीजा घायल सड़क हादसे में माँ बेटे की दर्दनाक मौत, चाचा भतीजा घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.