चौसा प्रखंड में 10वीं चरण के मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण संपन्न

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में कुल 13 पंचायत में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न. मालूम हो कि चौसा प्रखंड में कुल 13 पंचायत है. जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 103003 है. जिसमें 382 पदों के लिए 1694 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम और मत पेटी में बंद हो गया. जिसका परिणाम आगामी 10 दिसंबर को आना है. 

वहीं अरजपुर पश्चिमी पंचायत के बूथ संख्या 141 पर वार्ड प्रत्याशी के बीच हल्की मार पीट हुई, जिसमें महिला समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. हांलाकि जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार का काफिला पूरे दिन घूम-घूम कर मतदाता को भयमुक्त मतदान करने के लिए पैगाम देते रहे. जिससे मतदाताओं ने खुल कर मतदान किया. जिसका नतीजा यह हुआ कि समाचार लिखे जाने तक 67 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली.

मतदान समापन के बाद लोगों में हार जीत की चर्चा होने लगी थी लेकिन सही नतीजा 10 दिसंबर को आना है. मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया गया था. कुछ बूथ पर तकनीकी खराबी के वजह से कुछ विलंब से शुरू हुआ था.


चौसा प्रखंड में 10वीं चरण के मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण संपन्न चौसा प्रखंड में 10वीं चरण के मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण संपन्न Reviewed by Rakesh Singh on December 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.